रिकवरी एजेंट पर हमला, टली बड़ी वारदात, चार आरोपी गिरफ्तार


पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। परसुंडाखाल क्षेत्र में रिकवरी एजेंट और अधिवक्ता पर हुए हमले की सूचना मिलते ही पौड़ी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और बड़ी घटना टल गई। पुलिस के अनुसार, कुछ लोगों ने रिकवरी टीम पर पत्थरबाजी कर हमला किया था। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने स्थिति संभाली और चार आरोपियों अमित नेगी, अभिमन्यु रावत, अजय कुमार तथा ऋतुराज कुकरेती को हिरासत में लिया। जांच में पता चला कि आरोपी अमित नेगी ने वर्ष 2022 में महिंद्रा फाइनेंस से 9 लाख का लोन लेकर बोलेरो वाहन खरीदा था, किंतु तीन वर्षों तक न तो वाहन का रजिस्ट्रेशन कराया गया और न ही कोई किस्त जमा की गई। रिकवरी टीम वाहन लेने पहुंची तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा बीएनएसएस के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें ’संयुक्त मजिस्ट्रेट, पौड़ी’ के समक्ष प्रस्तुत किया। पुलिस की तत्परता से स्थिति पर नियंत्रण पाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!