श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया प्रकाशोत्सव


हरिद्वार। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हरिद्वार में गुरु नानक देव जी का 556वां प्रकाशोत्सव बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालु सुबह से ही गुरुद्वारों में पहुंचकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे माथा टेकते और एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते नजर आए। भेल स्थित गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
प्रधान सुदीप सिंह सलूजा ने बताया कि प्रबंधक कमेटी द्वारा बीते 20 दिनों से प्रभात फेरियां निकाली जा रही थीं। सोमवार को श्री अखंड पाठ’ की शुरुआत हुई और प्रकाश पर्व के दिन इसका समापन हुआ। इस अवसर पर भाई इंदरजीत सिंह, भाई गुरप्रीत सिंह और बजाई ओमवीर सिंह ने शब्द कीर्तन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को निहाल किया। कार्यक्रम में सचिव बलदेव सिंह, उपप्रधान उज्जल सिंह सेठी, अमरदीप सिंह अरोरा, अमरपाल सिंह ओबेरॉय सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!