पुलिस ने चोरी की वारदात का किया खुलासा, हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

देहरादून। विकासनगर क्षेत्र में हुई ज्वैलरी चोरी की घटना का दून पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर चोर ’दानिश उर्फ भोलू पुत्र राशिद निवासी मुस्लिम बस्ती, विकासनगर (उम्र 27 वर्ष)’ को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से लगभग 5 लाख मूल्य की चोरी की गई ज्वैलरी बरामद की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित बृजमोहन डंग निवासी मुस्लिम बस्ती विकासनगर ने 2 नवंबर को अपने परिवार सहित शादी समारोह में शामिल होने के लिए रूड़की गए थे। लौटने के बाद उन्होंने देखा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी आलमारी से ज्वैलरी चोरी कर ली है। तहरीर के आधार पर धारा 305(ए) बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर तंत्र की सहायता से आरोपी की पहचान की। 5 नवंबर को मुखबिर की सूचना पर सेंट अरण्य पब्लिक स्कूल के पास’ से आरोपी को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दानिश ने बताया कि वह नशे का आदी है और अपनी लत पूरी करने के लिए चोरी करता है। पुलिस टीम में उ.नि. मयंक त्यागी, चौकी प्रभारी बाजार, का. रजनीश कुमार, का. सुरेन्द्र सिंह आदि शामिल थे।
