हरिद्वार: STF उत्तराखण्ड एवं वन विभाग की संयुक्त कार्यवाही, हाथी दांत के साथ वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार

उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो / राजकुमार,
हरिद्वार जनपद के बुग्गावाला क्षेत्र में मंगलवार (04 नवम्बर 2025) को उत्तराखण्ड एसटीएफ एवं वन विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। डब्ल्यूसीसीबी (WCCB) दिल्ली से प्राप्त गोपनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने एक वन्यजीव तस्कर को दबोचा और उसके कब्जे से हाथी का एक दांत बरामद किया।
बरामद हाथी दांत की लंबाई लगभग 22 इंच, गोलाई 9 इंच और वजन 2.400 किलोग्राम बताया जा रहा है।
वन विभाग व एसटीएफ सूत्रों के अनुसार यह तस्कर लंबे समय से वन्यजीव अंगों की अवैध तस्करी में संलिप्त था। हाथी व उसके अंगों का व्यापार भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची-1 के तहत गंभीर अपराध है। आरोपित के खिलाफ थाना बुग्गावाला में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार तस्कर
नाम: गुलाम हसन उर्फ शमशेर
निवासी: ग्राम दौलतपुर हजरतपुर उर्फ बुधवा शहीद, थाना बुग्गावाला, हरिद्वार उम्र: 35 वर्ष
टीम आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि यदि जांच में अन्य तस्करों का नाम सामने आता है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
वन विभाग की अपील
प्रभागीय वनाधिकारी, हरिद्वार ने जनता से अपील की है कि वन्यजीवों के अंगों की तस्करी एक संगीन वन अपराध है। कोई भी व्यक्ति यदि ऐसी अवैध गतिविधि में लिप्त दिखे या इस संबंध में कोई जानकारी मिले तो तत्काल निकटम वन चौकी या वन विभाग को सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!