अवैध चरस के साथ एक युवक गिरफ्तार, 930 ग्राम चरस बरामद
उत्तरकाशी। पुलिस ने ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुरोला थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने नौगांव-विकासनगर मार्ग पर बिल्ला खड्ड के पास से आर्यन सिंह रावत (22 वर्ष) को 930 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया। युवक चरस को मोरी क्षेत्र से देहरादून ले जा रहा था। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बरामद चरस की अनुमानित कीमत 1.8 लाख रुपये है। एसपी कमलेश उपाध्याय ने टीम की सराहना करते हुए 2500 रुपये का नकद पुरस्कार घोषित किया। अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया।

अंग्रेजी व कच्ची शराब के साथ 3 गिरफ्तार
उत्तरकाशी। पुलिस ने अवैध शराब तस्करी पर कार्रवाई करते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। थाना धरासू पुलिस ने छोटी नागणी के पास से 5 पेटी 8 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब और 2 पेटी बीयर के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा। कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस ने ज्ञानसू-साल्ड बैण्ड के पास से 15 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की, जबकि बड़कोट पुलिस ने गडोली क्षेत्र में 9 लीटर कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। कुल बरामदगी 7 पेटी अंग्रेजी शराब, 2 पेटी बीयर और 9 लीटर कच्ची शराब रही, जिसकी कीमत लगभग 90 हजार रुपये है।
