रजत जयंती सप्ताह का रंगारंग कार्यक्रम के साथ आगाज

उत्तरकाशी। राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रजत जयंती सप्ताह का शुभारंभ रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विद्यालयों के छात्र-छात्राओं और सांस्कृतिक दलों ने लोकगीत, लोकनृत्य और वाद्य प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। अध्यक्ष ने राज्य आंदोलन के शहीदों को नमन करते हुए एकजुट होकर विकास की दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया। रामलीला मैदान में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगे और स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम में अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
