दो दिवसीय जनपद स्तरीय युवा महोत्सव का समापन

उत्तरकाशी। रामलीला मैदान में आयोजित दो दिवसीय जनपद स्तरीय युवा महोत्सव का सफल समापन हुआ। महोत्सव में लोकगीत, लोकनृत्य, भाषण, कहानी व कविता लेखन, पेंटिंग तथा विज्ञान प्रदर्शनी जैसी सात विधाओं में प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में भटवाड़ी, डुंडा, नौगांव, मोरी, पुरोला और चिन्यालीसौड़ विकासखंडों के प्रतिभागियों ने शीर्ष स्थान प्राप्त किए। नशामुक्ति थीम पर पेंटिंग और आपातकाल विषय पर भाषण विशेष आकर्षण रहे। मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह सहित अनेक अधिकारी व निर्णायकगण उपस्थित रहे। प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।
