गाजीवाली के प्रधान को किया जाएगा सम्मानित
हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में यूसीसी पंजीकरण, सीएम हेल्पलाइन पर शिकायतों के निस्तारण की गहनता से समीक्षा की। उन्होंने यूसीसी के अन्तर्गत संजीकरण की समीक्षा के दौरान निर्देशित करते हुए कहा कि शहरी क्षेत्रों भी यूसीसी पंजीकरण संख्या बढ़ाने हेतु वार्डों की संख्या के अधार पर रोस्टर तैयार कर शिविरों का आयोजन किया जाये। अधिक से अधिक नागरिकों के पंजीकरण हेतु जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाये तथा विस्तृत कार्य योजना बनाकर कार्य किया जाये। उन्होंने नगर निगम रूड़की को यूसीसी के अन्तर्गत पंजीकरण संख्या बढ़ाने हेतु माईक्रो प्लानिंग बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने यूसीसी के अंतर्गत गाजीवाली में शतप्रतिशत पंजीकरण होने पर गाजीवाली के प्रधान को सम्मानित कराने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ.ललित नारायण मिश्र, अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान, सीएमओ डॉ.आरके सिंह. जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, जिला पंचायतराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरूंग सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
