03 मकान मालिक और 05 बाहरी व्यक्तियों पर पुलिस एक्ट में कार्रवाई

उत्तरकाशी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रविवार को प्रभारी निरीक्षक धरासू मनोज असवाल के नेतृत्व में थाना धरासू क्षेत्र के नागणी, बढ़ेथी और सूलीटांग क्षेत्रों में पुलिस टीम ने सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान बाहरी प्रांतों से आए किरायेदारों, मजदूरों, फड़-फेरी व ठेली लगाने वालों के सत्यापन प्रपत्र भरे गए। पुलिस ने कुल 25 लोगों के प्रपत्र जांच हेतु भेजे और सत्यापन न कराने पर 03 मकान मालिक व 05 व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की। साथ ही लोगों को शतदृप्रतिशत सत्यापन कराने के लिए जागरूक किया गया।
