जिला स्तरीय युवा महोत्सव का हुआ शुभारंभ

उत्तरकाशी। रामलीला मैदान उत्तरकाशी में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ जिला स्तरीय युवा महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान, मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह, अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र और प्रमुख ममता पंवार ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि रमेश चौहान ने युवाओं से कहा कि वे अपनी रुचि के अनुसार क्षेत्र चुनें और समर्पण के साथ आगे बढ़ें। मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह ने युवाओं को समाज की प्रेरक शक्ति बताते हुए स्वामी विवेकानंद के आदर्शों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप ने बताया कि कार्यक्रम में लोकगीत, लोकनृत्य, पेंटिंग, कविता लेखन, भाषण, कहानी लेखन व विज्ञान प्रदर्शन जैसी सात विधाओं की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। प्रतिभागियों ने अपनी कला और सृजनशीलता से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
