एडवेंचर फाउंडेशन कोर्स का समापन

उत्तरकाशी। जिला पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित दस दिवसीय एडवेंचर फाउंडेशन कोर्स का रविवार को समापन हुआ। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान और जिला पर्यटन अधिकारी कमल किशोर रहे। प्रशिक्षक दिनेश रावत ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में कुल 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कोर्स के दौरान प्रतिभागियों को पर्वतारोहण, ट्रेकिंग, रेस्क्यू तकनीक और एडवेंचर गतिविधियों की व्यावहारिक जानकारी दी गई। समापन अवसर पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और भविष्य में पर्यटन एवं साहसिक खेलों को बढ़ावा देने का संकल्प लिया गया।
