शीतकालीन यात्रा व्यवस्थाओं की को लेकर एसपी ने की समीक्षा

उत्तरकाशी। पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय ने रविवार को मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा पहुंचकर आगामी शीतकालीन व चारधाम यात्रा की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मां गंगा जी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और थाना हर्षिल प्रभारी को श्रद्धालुओं की सुगम यात्रा, सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने मंदिर परिसर में तैनात पुलिस गार्द की सतर्कता और उत्कृष्ट ड्यूटी के लिए उनका उत्साहवर्धन करते हुए नकद पारितोषिक प्रदान किया। उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों से मुस्तैदी और सेवा भाव के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसपी ने कोतवाली मनेरी, चौकी भटवाड़ी, गंगनानी, झाला और थाना हर्षिल का भी भ्रमण किया। उन्होंने चारधाम यात्रा मार्ग पर संवेदनशील व दुर्घटना संभावित स्थानों पर साइन बोर्ड, रिफ्लेक्टर और कॉशन टेप लगाने के निर्देश दिए ताकि यात्रा सुरक्षित और व्यवस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक मनेरी प्रदीप सिंह तोमर सहित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
