पुरोला में 447 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार


उत्तरकाशी। पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय के निर्देश पर जनपदभर में चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत पुरोला पुलिस और एसओजी यमुना वैली की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने मंजियाली मार्ग के पास चेकिंग के दौरान मनीष कुमार (27) पुत्र जिया लाल, निवासी डोभाल गांव, मोरी को 447 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया। बरामद चरस की कीमत लगभग 90,000 बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ थाना पुरोला में छक्च्ै एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजेश कुमार, उपनिरीक्षक विक्रम तोमर, हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार और कांस्टेबल अनिल तोमर शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!