राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे की तैयारियां तेज, डीएम और एसएसपी ने किया निरीक्षण


हरिद्वार। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 02 नवम्बर को प्रस्तावित हरिद्वार दौरे के मद्देनज़र प्रशासनिक स्तर पर तैयारियाँ तेज़ कर दी गई हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने शुक्रवार को पतंजलि योगपीठ विश्वविद्यालय पहुँचकर चल रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, स्वागत प्रोटोकॉल, यातायात नियंत्रण, मंच व्यवस्था और जनसुविधाओं की विस्तार से समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित किया जाए तथा किसी भी स्तर पर कोई चूक न हो। उन्होंने कहा कि सभी विभाग समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि राष्ट्रपति के आगमन के दौरान सभी व्यवस्थाएँ सुचारू रूप से संचालित रहें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि कार्यक्रम स्थल, मार्ग, सुरक्षा घेरा एवं अन्य व्यवस्थाओं का 01 नवम्बर को संपूर्ण रिहर्सल किया जाए, जिससे किसी भी प्रकार की कमी या तकनीकी बाधा का पूर्व में ही निवारण किया जा सके।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा कि पुलिस बल को सतर्कता एवं सजगता के साथ तैनात किया जाए। सभी अधिकारी और जवान अपने निर्धारित पॉइंट्स पर समय से मौजूद रहें तथा सुरक्षा घेराबंदी में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने यातायात नियंत्रण, वीआईपी मार्ग निर्धारण, पार्किंग व्यवस्था एवं भीड़ प्रबंधन से जुड़े निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान, जॉइंट मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक रामचंद्र सेठ, एसपी देहात शेखर सुयाल, एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा, एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह, नगर आयुक्त रुड़की राकेश चंद्र तिवारी, एसडीएम हरिद्वार जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!