सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी को दी गई भावभीनी विदाई

देहरादून। शुक्रवार को पुलिस लाइन देहरादून में प्रतिसार निरीक्षक की उपस्थिति में माह अक्टूबर में सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मी शेर बहादुर (कुक) के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया। आरआई पुलिस लाइन ने उन्हें शॉल, स्मृति चिन्ह और उपहार देकर शुभकामनाएं दीं तथा अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की। उन्होंने विश्वास दिलाया कि पुलिस परिवार भविष्य में भी उनकी हर संभव सहायता के लिए सदैव तत्पर रहेगा। शेर बहादुर ने अपने 38 वर्ष 11 माह 16 दिन के सेवाकाल में जनपद बरेली व देहरादून में सेवाएं दीं।
