जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

चमोली। जिलाधिकारी गौरव कुमार ने शुक्रवार को सीएम हेल्पलाइन 1905 पर दर्ज शिकायतों की समीक्षा की। उन्होंने एल-1 व एल-2 अधिकारियों को शिकायतों का प्राथमिकता व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी शिकायत अनावश्यक लंबित न रहे और समाधान की जानकारी शिकायतकर्ता को दी जाए। बैठक में बताया गया कि सबसे अधिक 46 शिकायतें लोक निर्माण विभाग से संबंधित हैं, जबकि वन, सिंचाई, पुलिस, शिक्षा और बिजली विभागों में भी शिकायतें दर्ज हैं। बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
