गंगा उत्सव को भव्य रूप में मनाने के निर्देश, जनभागीदारी पर जोर

पौड़ी। मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत की अध्यक्षता में विकास भवन में जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में गंगा स्वच्छता, संरक्षण और अपशिष्ट प्रबंधन की समीक्षा की गई। सीडीओ ने अधिकारियों को गंगा उत्सव को जनभागीदारी के साथ भव्य रूप में मनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 4 नवंबर को गंगा घाटों पर दीपोत्सव के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। शिक्षण संस्थानों में वाद-विवाद, निबंध व चित्रकला प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी ताकि युवाओं में गंगा संरक्षण की भावना प्रबल हो। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
