डिजिटल अरेस्ट कर ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। पौड़ी पुलिस ने साइबर ठगी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए “डिजिटल अरेस्ट” के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के निर्देशन में विशेष टीम द्वारा की गई।
13 अगस्त 2025 को कोटद्वार निवासी मजूं बाला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एयरटेल कस्टमर सर्विस का अधिकारी बनकर ठग ने उनके आधार कार्ड को अवैध गतिविधियों से जुड़ा बताकर 10 लाख की एफडी राशि ठग ली। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने साइबर सर्विलांस टीम गठित की। तकनीकी विश्लेषण, बैंक ट्रांजैक्शन और कॉल डिटेल्स के आधार पर ठग गिरोह की पहचान की गई। पुलिस ने गिरोह के मुख्य सदस्य तनवीर अय्यूब अतार (50), निवासी महाराष्ट्र को जयपुर (राजस्थान) से गिरफ्तार किया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह गिरोह देशभर में “डिजिटल अरेस्ट” के नाम पर लोगों से ठगी करता था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी ने सफल कार्रवाई पर टीम को 5,000 का पुरस्कार देने की घोषणा की।
