नन्हे-मुन्नों ने बिखेरी रचनात्मक वेशभूषा से मंच पर रंगत

श्रीनगर गढ़वाल। रेनबो पब्लिक स्कूल में हैलोवीन उत्सव हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। किंडरगार्टन के नन्हे-मुन्ने बच्चे भूत, परियों और कद्दू के रूप में सजे नजर आए। रंग-बिरंगी वेशभूषा ने विद्यालय को उत्सवमय बना दिया। हैलोवीन ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने रचनात्मकता का सुंदर प्रदर्शन किया। विद्यालय प्रशासन ने कहा कि हैलोवीन आत्माओं के सम्मान की परंपरा है, जो गढ़वाल की ‘जगार’ संस्कृति से मेल खाती है।
