व्यावसायिक निर्माण पर विरोध, एमडीडीए से जांच की मांग
देहरादून। डंडा धर्मपुर बद्रीश कॉलोनी कल्याण समिति ने कॉलोनी में हो रहे व्यावसायिक निर्माण के विरोध में एमडीडीए से जांच और कार्रवाई की मांग की। अध्यक्ष चित्र सिंह व सचिव प्रदीप नवानी के नेतृत्व में समिति ने एमडीडीए कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। समिति का कहना है कि आवासीय क्षेत्र में हो रहे इस निर्माण से पार्किंग और आवागमन की समस्या बढ़ेगी। सचिव मोहन सिंह वरनिया ने शीघ्र जांच का आश्वासन दिया।
