वित्त एवं कार्यपरिषद की बैठक में शोध और नवाचार को मिला नया आयाम

श्रीनगर। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. एन.के. जोशी की अध्यक्षता में वित्त समिति और कार्यपरिषद की बैठकें सफलतापूर्वक संपन्न हुईं। बैठकों में विश्वविद्यालय की शैक्षणिक, वित्तीय और प्रशासनिक नीतियों से जुड़े कई दूरगामी निर्णय लिए गए।
विश्वविद्यालय में एआई लैब और जीआईएस लैब की स्थापना हेतु 1 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई। इसके अलावा शोध कोष की स्थापना का निर्णय लिया गया, जिसके तहत 10 करोड़ की राशि से प्रतिवर्ष 50 लाख शोध परियोजनाओं और पेटेंट को प्रोत्साहित करने में खर्च किए जाएंगे। 31 महाविद्यालयों की संबद्धता, 8 डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की स्वीकृति, सीएएस प्रमोशन और संशोधित आरक्षण रोस्टर भी अनुमोदित हुए। षष्ठम दीक्षांत समारोह आयोजन की स्वीकृति दी गई। कुलपति ने कहा कि ये निर्णय विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता, नवाचार और सुशासन की दिशा में नए अध्याय की शुरुआत करेंगे।
