साल के पेड़ों का अवैध पातन करते वन तस्कर गिरफ्तार

देहरादून। तिमली वन क्षेत्र माजरी में साल के दो सूखे पेड़ों के अवैध पातन के मामले में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नौशाद पुत्र जमील को गिरफ्तार किया। रेंज अधिकारी पंकज ध्यान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 (संशोधित 2001) की धारा 41, 42 व 52 के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि आरक्षित वनों में अवैध पातन और शिकार दंडनीय अपराध है। जनता से अपील की गई कि ऐसी किसी भी गतिविधि की सूचना टोल फ्री नंबर 1926 पर देकर वन विभाग की सहायता करें।
