गढ़वाली फिल्म “घौर एक मंदिर” का हुआ शुभ मुहूर्त

देहरादून। उत्तराखंड के केसरवाला गांव में गढ़वाली फिल्म ’“घौर एक मंदिर”’ का शुभ मुहूर्त डॉ. उमाकांतानंद सरस्वती जी महाराज महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा के करकमलों से धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर फिल्म की शूटिंग का शुभारंभ भी किया गया। फिल्म का निर्देशन प्रमोद शास्त्री द्वारा किया जा रहा है तथा निर्माता संदीप जिंदल और विनोद कुमार गुप्ता हैं। फिल्म में संजू सिलोडी, साक्षी काला, प्रशांत, चेतना मीरा सहित कई स्थानीय कलाकार अभिनय कर रहे हैं। निर्माता विनोद गुप्ता ने कहा कि वे उत्तराखंड की संस्कृति और परंपराओं को फिल्मों के माध्यम से देशभर में प्रसारित करते रहेंगे।
