राष्ट्रीय एकता दिवस पर मुख्यमंत्री ने किया यूनिटी मार्च वॉकथॉन का शुभारंभ

देहरादून। भारत के लौह पुरुष और प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर देशभर में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड में भी एकता, समरसता और राष्ट्र निर्माण के संदेश के साथ यूनिटी मार्च वॉकथॉन का आयोजन किया गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के घंटाघर स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और वॉकथॉन का शुभारंभ किया। उन्होंने सभी को ’स्वदेशी अपनाने’ और ’नशा मुक्त उत्तराखंड’ की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल के अदम्य साहस और दूरदर्शिता के कारण ही भारत आज एक सशक्त और एकीकृत राष्ट्र के रूप में खड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2014 से उनकी जयंती को ’राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाया जाना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। वॉकथॉन के माध्यम से एक भारत, श्रेष्ठ भारत का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया गया।


देशभक्ति के साथ मनाई जयंती

राष्ट्रीय एकता दिवस पर हरिद्वार में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती हर्षाेल्लास और देशभक्ति के साथ मनाई गई। गांधी पार्क से निकली एकता रैली में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर आत्मनिर्भर भारत और नशामुक्त समाज की शपथ दिलाई गई तथा सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया।


एकता और देशभक्ति का दिया संदेश

हरिद्वार। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर लक्सर पुलिस ने “रन फॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन किया। शिवचौक से पीपली पुल तक निकली दौड़ में छात्रों, पुलिस कर्मियों और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान एकता, भाईचारे और देशभक्ति के नारों से पूरा शहर गूंज उठा।


जयंती पर गूंजा देशभक्ति का जोश

हरिद्वार। आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट्ट में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती “रन फॉर यूनिटी” के साथ उत्साहपूर्वक मनाई गई। छात्रों ने रैली, चित्रकला, भाषण और निबंध प्रतियोगिताओं में भाग लेकर एकता का संदेश दिया। प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान ने सरदार पटेल के योगदान पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिताओं में जाह्नवी, आयुषी, तमन्ना और गुलिस्ता प्रथम रहीं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र की एकता और अखंडता के संकल्प के साथ हुआ।

सरदार पटेल की 150वीं जयंती मनाई

उत्तरकाशी। कलेक्ट्रेट परिसर में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया तथा अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र, एसडीएम देवानंद शर्मा सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।


एकता की डोर में बंधे कदम

उत्तरकाशी। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर जनपद मुख्यालय में भव्य “एकता मार्च” निकाला गया। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय एकता व नशा मुक्त भारत की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल हुए।


विजेता धावकों को किया गया सम्मानित

उत्तरकाशी। राष्ट्रीय एकता दिवस पर मनेरा स्टेडियम में “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया। पुरुष वर्ग में रविन्द्र राणा, ऋषभ कलूड़ा, प्रवीण कुमईं तथा महिला वर्ग में खुशी पाल, अंशिका और पलक विजेता रहीं। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने विजेताओं को मेडल व पुरस्कार प्रदान किए। स्वास्थ्य व समाज कल्याण विभाग के स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहे।


रन फॉर यूनिटी में एकता का दिया संदेश

श्रीनगर (पौड़ी गढ़वाल)। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर कोतवाली श्रीनगर में “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम आयोजित किया गया। महापौर आरती भंडारी ने प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई और हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में साइबर जागरूकता सत्र व विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।


पुलिस ने बनाया जनभागीदारी का उत्सव

चमोली। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती पर चमोली जनपद में “राष्ट्रीय एकता दिवस” जनभागीदारी का उत्सव बन गया। एसपी सुरजीत सिंह पंवार के नेतृत्व में बद्रीनाथ से गैरसैंण तक “रन फॉर यूनिटी” और स्वच्छता अभियानों का आयोजन हुआ। पुलिस, सेना, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, छात्र-छात्राओं और नागरिकों ने उत्साह से भाग लिया। विभिन्न थानों में एकता की शपथ, मैराथन और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर सरदार पटेल के “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संकल्प को साकार किया गया।

एकता और नशामुक्त भारत का लिया संकल्प

पौड़ी। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर पौड़ी में राष्ट्रीय एकता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। विधायक राजकुमार पोरी और जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने कंडोलिया मैदान से “एकता एवं नशामुक्ति पथ यात्रा” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्र-छात्राओं, अधिकारियों और नागरिकों की भागीदारी से निकली यह यात्रा “एक भारत श्रेष्ठ भारत” और “नशामुक्त समाज” का संदेश देती रही। जिलाधिकारी ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनने की शपथ दिलाई, वहीं विधायक ने नशे से दूर रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम में युवा महोत्सव के विजेताओं को सम्मानित किया गया।

एकता की दौड़ में किया प्रतिभाग

पौड़ी। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर पौड़ी में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर “एकता की दौड़” का आयोजन किया गया। विधायक राजकुमार पोरी और एसएसपी सर्वेश पंवार ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ शुरू की। छात्र-छात्राओं, पुलिस जवानों और नागरिकों ने उत्साह से भाग लेते हुए एकता, नशामुक्ति और देशभक्ति का संदेश दिया।


गूंजे भारत माता के जयघोष

रुद्रप्रयाग। राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर रुद्रप्रयाग में “रन फॉर यूनिटी” रैली का भव्य आयोजन हुआ। विधायक भरत चौधरी और आशा नौटियाल ने संयुक्त रूप से फ्लैग ऑफ किया। सैकड़ों छात्र-छात्राओं, युवाओं और अधिकारियों ने भाग लेकर राष्ट्रीय एकता, अखंडता और देशभक्ति का संदेश दिया।


“रन फॉर यूनिटी” में दौड़े पुलिसकर्मी

देहरादून। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती’ के उपलक्ष्य में पुलिस लाइन देहरादून में एसएसपी देहरादून की उपस्थिति में “रन फॉर यूनिटी” दौड़ का आयोजन किया गया। एसएसपी ने छात्र-छात्राओं और पुलिस कर्मियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलाई गई। जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में भी मैराथन, स्वास्थ्य शिविर, वृक्षारोपण व जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए। “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का संदेश पूरे जनपद में गूंजा।

एकता दौड़ और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

हल्द्वानी। भारत के लौह पुरुष ’’सरदार वल्लभभाई पटेल’’ की ’’150वीं जयंती’’ एवं ’’राष्ट्रीय एकता दिवस’’ पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, नैनीताल द्वारा सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों, आजाद हिंद फौज के सदस्यों और वीर सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ’’‘एकता दौड़’’’, ’’भाषण’’ और ’’नृत्य प्रतियोगिता’’ का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। केंद्रीय संचार ब्यूरो ने ’’सरदार पटेल के जीवन और केंद्र सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों’’ पर आकर्षक प्रदर्शनी भी लगाई, जो मुख्य आकर्षण रही।


राष्ट्र की एकता और अखंडता की ली शपथ

उत्तरकाशी। लौह पुरुष ’’सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती’’ पर उत्तरकाशी में ’’राष्ट्रीय एकता दिवस’’ उत्साहपूर्वक मनाया गया। पुलिस अधीक्षक ’’कमलेश उपाध्याय’’ के निर्देशन में आयोजित ’“त्नद थ्वत न्दपजल”’ में पुलिस, गंगोत्री फिजिकल एकेडमी व स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। साथ ही ’’एसपी ने सभी को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा की शपथ दिलाई।’’


इंदिरा गांधी व सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि

देहरादून। विकासनगर के ऐतिहासिक तिलक भवन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की शहादत दिवस एवं सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में पीसीसी सदस्य संजय जैन, प्रदेश सचिव विकास शर्मा, जिला पंचायत सदस्य संजय किशोर सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दोनों महान नेताओं के योगदान को याद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!