थराली के 16 जरूरतमंद बच्चों की 10 माह की फीस की जिम्मेदारी उठाई

थराली। रोटरी क्लब श्रीनगर ने मानवीय संवेदना की मिसाल पेश करते हुए थराली क्षेत्र के आपदा प्रभावित और आर्थिक रूप से कमजोर 16 स्कूली बच्चों की 10 माह की फीस जमा कर उनकी शिक्षा जारी रखने की पहल की है।
गुरुवार को सचिव संजय रावत, कोऑर्डिनेटर रमेश नौटियाल, रोटेरियन सत्यप्रकाश घिल्डियाल, उषा चौधरी और केबी थपलियाल ने थराली पहुंचकर कुल 1,00,500 के चेक संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को सौंपे। नगर पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता रावत और व्यापार संघ अध्यक्ष संदीप रावत ने यह चेक सरस्वती शिशु मंदिर, मॉर्डन पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर और पर्वतीय स्कॉलर्स अकादमी के छात्रों के लिए प्रदान किए।
सुनीता रावत ने रोटरी क्लब के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इससे जरूरतमंद विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी। रोटरी क्लब के सचिव संजय रावत ने बताया कि क्लब हमेशा से आर्थिक रूप से कमजोर और आपदा प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए समर्पित रहा है।
