छात्रों को दी पुलिस कार्यप्रणाली की जानकारी

उत्तरकाशी। सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” अभियान के तहत थाना धरासू पुलिस ने सरस्वती विद्या मंदिर चिन्यालीसौड़ के छात्र-छात्राओं को थाने पर आमंत्रित किया। पुलिस ने उन्हें एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया, साइबर अपराधों से बचाव, महिला हेल्पलाइन, डायल 112, नशे के दुष्प्रभाव और आत्मरक्षा के उपायों की जानकारी दी। साथ ही विद्यार्थियों को नशामुक्त जीवन, साइबर सतर्कता और यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया गया।
