वन भूमि पर अवैध रूप से जेसीबी चलाने पर कार्रवाई

देहरादून। भूमि संरक्षण वन प्रभाग कालसी सहसपुर रेंज के अंतर्गत डोवरी बीट टिगरी गांव में एक व्यक्ति द्वारा अपने बगीचे तक पहुंच मार्ग बनाने के लिए बिना अनुमति जेसीबी मशीन चलाकर वन भूमि को क्षति पहुंचाई गई। सूचना पर वन दरोगा अशोक कुमार के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन को अवैध रूप से कार्य करते हुए पकड़ा। वन विभाग ने मशीन को कब्जे में लेकर वन अपराध अधिनियम के तहत कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
