गन्ना किसानों के बकाया भुगतान को लेकर साधा भाजपा सरकार पर निशाना

हरिद्वार। जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ने मायापुर स्थित कार्यालय में बैठक आयोजित कर किसानों की समस्याओं पर चर्चा की और भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार किया।
बैठक में जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि इकबालपुर चीनी मिल पर किसानों का 126 करोड़ रुपये बकाया है, जिसमें 106 करोड़ वर्ष 2018-19 और 20 करोड़ वर्ष 2024-25 का है। उन्होंने सरकार से तत्काल भुगतान कराने की मांग की। पूर्व प्रदेश महासचिव वरुण बालियान और वरिष्ठ नेता मनोज सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है। वहीं सोम त्यागी और कैलाश भट्ट ने डीएपी की बढ़ी कीमतों और नैनो यूरिया से फसलों को हो रहे नुकसान का मुद्दा उठाया। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। बैठक में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
