गोपाष्टमी पर की गौवंशों को गौशालाओं में भेजने की मांग

हरिद्वार। गोपाष्टमी के पावन अवसर पर आज भगवा परिषद के सदस्यों ने मठ तुलसी स्थल स्थित गौशाला में गौवंशों की सेवा की उन्हें हरा चारा खिलाकर पूजा अर्चना भी की । इस अवसर पर भगवा परिषद के जिलाध्यक्ष डॉक्टर सुबोध अस्थाना ने प्रदेश सरकार से आवारा गौवंशों को गौशालाओं में भेजने की मांग की जिससेउनका उचित रखरखाव हो सके। इस अवसर पर डॉक्टर सुबोध अस्थाना, सुधीर कुमार सिंह, रक्ष पाल सिंह, सचिन कंचन, सोनू, श्रवण गुप्ता, मठ के सेवादार आदि उपस्थित थे।
