“रन फॉर यूनिटी” आज, ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, प्लान देखकर ही निकले

देहरादून। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित ’“रन फॉर यूनिटी”’ कार्यक्रम के सफल व सुचारू संचालन के लिए दून पुलिस ने शहर के प्रमुख मार्गों पर विशेष ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है।
पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि निर्धारित समयावधि के दौरान प्रभावित मार्गों से बचें और वैकल्पिक रास्तों का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें।

रूट निर्धारण

रन का मार्ग घंटाघर, बिंदाल कट, जीटीसी हेलीपैड, सीएसडी तिराहा, एनेक्सी तिराहा, शौर्य स्थल चीडबाग तक रहेगा। इस दौरान घंटाघर, दर्शनलाल चौक, बिंदाल कट, सर्किट हाउस तिराहा, एनेक्सी तिराहा, दिलाराम चौक एवं किशननगर चौक पर अस्थायी डायवर्जन लागू रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान घंटाघर से सचिवालय और कैंट क्षेत्र की ओर जाने वाले वाहनों को सीमित किया जाएगा। बिंदाल कट से माल रोड की ओर कोई वाहन नहीं भेजा जाएगा, जबकि जीटीसी हेलीपैड से आगे बढ़ते ही राजभवन और सीएसडी तिराहे की ओर ट्रैफिक अस्थायी रूप से रोका जाएगा।

पार्किंग की सुविधा

भाग लेने वालों और आम नागरिकों के लिए रेंजर्स ग्राउंड और एमडीडीए पार्किंग घंटाघर को पार्किंग स्थल के रूप में निर्धारित किया गया है। दून पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि इस दौरान अधिकाधिक दो-पहिया वाहनों का उपयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!