आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने निकाली रैली, सचिवालय घेराव का प्रयास रहा विफल

देहरादून। उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की पूर्व घोषित प्रदेश स्तरीय रैली में प्रदेशभर से हजारों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां और सहायिकाएं परेड ग्राउंड देहरादून में एकत्रित हुईं। अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाती कार्यकत्रियां शांतिपूर्वक सचिवालय की ओर बढ़ीं, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया।
इस दौरान कार्यकत्रियों और पुलिस के बीच हल्की धक्का-मुक्की भी हुई। जोश से लबरेज कार्यकत्रियां बैरिकेड पार कर आगे बढ़ीं, पर सचिवालय पहुंचने से पहले ही पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्हें रोक दिया। इसके बाद सभी कार्यकत्रियां वहीं धरने पर बैठ गईं और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। करीब तीन बजे मुख्यमंत्री प्रतिनिधि हरीश कोठारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि उनका ज्ञापन मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा तथा 12 नवंबर को संघ के प्रतिनिधि मंडल की मुख्यमंत्री से वार्ता कराई जाएगी। इस पर संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला खत्री ने चेताया कि यदि मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं हुआ तो कार्य बहिष्कार जारी रहेगा और आंदोलन को और अधिक उग्र रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि संघ कार्यकत्रियों के अधिकारों के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है।
