जब मन में श्रीकृष्ण-राधा का प्रेम उमड़े तो वही है अन्नकूट पर्व

हरिद्वार। भूपतवाला स्थित प्राचीन श्री राम मंदिर में अन्नकूट पर्व एवं गोवर्धन पूजा का आयोजन श्री महंत ज्ञान मणि महाराज के सानिध्य और महामंडलेश्वर श्री श्याम दास जी महाराज की अध्यक्षता में भक्तिभावपूर्वक संपन्न हुआ।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर श्याम दास महाराज ने कहा कि जब हृदय में भगवान राम की भक्ति समा जाए तो वही दीपावली है, और जब मन में श्रीकृष्ण-राधा का प्रेम उमड़े तो वही अन्नकूट पर्व है। उन्होंने कहा कि यह पर्व प्रकृति, अन्न और भगवान के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है, जो हमें अन्न के प्रति सम्मान और सहयोग की भावना सिखाता है। कार्यक्रम में महंत शिवम दास महाराज, स्वामी हरिहरानंद महाराज, स्वामी शंकरानंद महाराज सहित अनेक संत महापुरुष उपस्थित रहे। अंत में आयोजित विशाल भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और भक्तिमय वातावरण में गोवर्धन पूजा की आरती संपन्न हुई।
