कला व साहित्य साधकों के अधिवेशन में वक्ताओं ने रखे विचार

हरिद्वार। कनखल स्थित श्री सन्यास आश्रम में परम पूज्य स्वामी जनकपुरी जी महाराज के सानिध्य में “कला साहित्य संगम” अखिल भारतीय साधारण सभा एवं चतुर्थ राष्ट्रीय अधिवेशन में देश के 11 राज्यों से लगभग 210 कला साधक शामिल हुए।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी के गिरीश चंद्र मिश्रा रहे, जबकि अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शिव प्रसाद सिंह ने की। कार्यक्रम में विभिन्न विद्वानों ने भारतीय संस्कृति, पारिवारिक परंपराओं, कविता व कला पर अपने विचार रखे। संगठन द्वारा कला और साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को मंच प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर योगेश सिन्हा, श्रद्धा निगम, धनंजय सिंह, उमा पटेल, डॉ. रमाशंकर भारती, नंदिनी गुप्ता, रवि शंकर शास्त्री सहित अनेक साहित्यकार व कला प्रेमी उपस्थित रहे।
