सूबे के डेढ़ दर्जन राजकीय महाविद्यालयों को मिले स्थायी प्राचार्य

देहरादून/श्रीनगर गढ़वाल। उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रदेश के डेढ़ दर्जन राजकीय महाविद्यालयों को स्थायी प्राचार्य मिल गए हैं। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के अनुमोदन के बाद पदोन्नत प्राचार्यों को नए तैनाती स्थल आवंटित कर दिए गए। प्राचार्यों की तैनाती से कॉलेजों में प्रशासनिक और शैक्षणिक कार्यों में सुधार आने की उम्मीद है। राज्य सरकार का उद्देश्य महाविद्यालयों को राष्ट्रीय रैंकिंग और नैक मूल्यांकन में बेहतर प्रदर्शन हेतु सशक्त बनाना है।
डॉ. रावत ने कहा कि शिक्षण व्यवस्था को गुणवत्तापरक बनाने के लिए प्राचार्यों, शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मियों के रिक्त पदों को भरा जा रहा है। नई तैनाती पाने वालों में प्रीति त्रिवेदी (पतलोट नैनीताल), सुरेश चंद्र ममगाई (पौखाल टिहरी), डॉ. शैराज अहमद (तलवाड़ी चमोली), डी.एन. तिवारी (गरुड़ बागेश्वर), डॉ. बचीराम पंत (मंगलौर हरिद्वार) सहित कुल 17 प्राचार्य शामिल हैं। सभी को एक सप्ताह के भीतर योगदान देने के निर्देश दिए गए हैं।
