दुकान में हुई चोरी का पर्दाफाश, शातिर नकबजन गिरफ्तार

पौड़ी। थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक शातिर नकबजन को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है। हर्षित खट्टर, निवासी लक्ष्मणझूला बाजार ने 29 अक्टूबर को अपनी दुकान में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, अज्ञात व्यक्ति ने दुकान का शटर तोड़कर ड्राई फ्रूट, परफ्यूम, फेसवॉश, सिगरेट, चॉकलेट और नकदी चोरी कर ली थी।
थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और साक्ष्य जुटाए। जांच के आधार पर आरोपी आयुष कुकरेती (19 वर्ष), पुत्र रविन्द्र कुकरेती, निवासी गुमानीवाला, ऋषिकेश को ढालवाला स्थित रीबॉक फैक्ट्री के पास से चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है और नशे की पूर्ति हेतु उसने वारदात को अंजाम दिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक हेमकांत सेमवाल सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।
