प्रतिभागियों को दी आपदा प्रबंधन की जानकारी

उत्तरकाशी। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा न्याय पंचायतों में आयोजित एकदिवसीय आपदा जन जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम में विकासखंड भटवाड़ी की न्याय पंचायत बन्द्राणी में 129 तथा मोरी विकासखंड की न्याय पंचायत नानई में 75 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। संयुक्त विभागीय टीम द्वारा भूकंप सुरक्षा, वनाग्नि नियंत्रण, प्राथमिक उपचार, सीपीआर, खोज एवं बचाव तकनीक सहित आपातकालीन उपकरणों के उपयोग की जानकारी दी गई। कुल 204 प्रतिभागियों ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया।
