ड्रग्स फ्री कैंपस अभियान: डॉक्टरों की टीम ने औचक निरीक्षण कर लिए 16 छात्रों ब्लड सैंपल


देहरादून। मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 मिशन को साकार करने के लिए दून पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री कैंपस अभियान के तहत पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने थाना सेलाकुई क्षेत्र में दो निजी शिक्षण संस्थानों का औचक निरीक्षण किया। अभियान का उद्देश्य शिक्षण संस्थानों को नशामुक्त वातावरण प्रदान करना और युवाओं को नशे की जद से दूर रखना है।
पुलिस के अनुसार, पूर्व में सभी शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से ड्रग्स टेस्ट के लिए सहमति पत्र (कंसेंट फार्म) और शपथ पत्र भरवाए गए थे। इसी क्रम में मंगलवार को की गई कार्रवाई के दौरान संयुक्त टीम ने संस्थानों में मौजूद 16 छात्रों के ब्लड सैंपल लिए। इस दौरान छात्रों को नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया गया और नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई। पुलिस टीम ने छात्रों को साइबर अपराधों से सावधान रहने के लिए भी आवश्यक टिप्स दिए और ऐसे अपराधों से बचाव के उपाय बताए। टीम ने स्पष्ट चेतावनी दी कि नशा सेवन या नशा तस्करी में संलिप्त पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!