चोरी की दो स्कूटी के साथ दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

देहरादून। कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने वाहन चोरी में लिप्त दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो चोरी की एक्टिवा स्कूटी बरामद की हैं। दोनों आरोपी नशे के आदि हैं और पूर्व में भी आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं।
24 अक्टूबर 2025 को पित्थुवाला निवासी गिरधर गोपाल और 25 अक्टूबर को ग्रीन सिटी निवासी वीरेंद्र सिंह ने अपनी-अपनी स्कूटी चोरी होने की तहरीर पर कोतवाली पटेलनगर में अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए थे। वाहन चोरी की इन घटनाओं के खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, मुखबिरों की सूचना और पुराने अपराधियों की गतिविधियों की जांच के बाद बलूनी स्कूल मार्ग के पास चेकिंग के दौरान दोनों आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी शहवान (23) और शाहरुख (27), दोनों मोरोवाला क्षेत्र के रहने वाले हैं। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि वे नशे के लिए धन जुटाने के उद्देश्य से वाहन चोरी करते थे। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान सिंह अधिकारी, उ.नि. सुभाष कुमार, कांस्टेबल विनोद राणा और प्रदीप कुमार शामिल रहे।
