मां मनसा देवी मंदिर का होगा भव्य सौन्दर्यकरण

हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बुधवार को मां मनसा देवी मंदिर क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मनसा देवी मंदिर से हनुमान मंदिर तक पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए।
जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर में चल रहे सौन्दर्यकरण एवं सुरक्षा कार्यों का निरीक्षण किया तथा पहाड़ी क्षेत्र के संरक्षण और कटाव रोकने के लिए हो रहे निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां मनसा देवी के दर्शन हेतु पहुंचते हैं, इसलिए भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होनी चाहिए।
उन्होंने निर्देश दिए कि मंदिर परिसर में बन रही स्थायी पुलिस चौकी को 2 नवंबर से पूर्व संचालित किया जाए। संभावित भारी भीड़ को देखते हुए उन्होंने भीड़ प्रबंधन की विस्तृत योजना बनाने, पुलिस और रोपवे प्रबंधक के साथ समन्वय बढ़ाने और आपात स्थिति में रोपवे संचालन को नियंत्रित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि 2 से 6 नवंबर तक सभी निर्माण और मरम्मत कार्य पूरी तरह रोक दिए जाएं और निर्माण सामग्री को रास्तों से हटाकर सुरक्षित स्थान पर रखा जाए।
उन्होंने चिकित्सा कक्ष का भी निरीक्षण किया और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक दवाओं, ऑक्सीजन सिलिंडरों एवं प्राथमिक चिकित्सा उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही स्वच्छता व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति और प्रकाश व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि मां मनसा देवी मंदिर का सौन्दर्यकरण धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगा। उन्होंने मंदिर परिसर को भव्य स्वरूप देने, धार्मिक पोस्टरों की स्थापना और अनावश्यक निजी पोस्टरों को हटाने के निर्देश दिए। इस दौरान रोपवे जीएम मनोज डोभाल, उप निरीक्षक हाकम सिंह, सहायक अभियंता सिंचाई हाकम कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
