पंचायतों और निकायों को बजट खर्च करने में मिलेगी पूरी स्वतंत्रता: एन. रविशंकर

उत्तरकाशी। छठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एन. रविशंकर की अध्यक्षता में बुधवार को जिला सभागार में नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ।
बैठक में आगामी पाँच वर्षों के लिए ग्राम पंचायतों और नगर निकायों की पंचवर्षीय विकास योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। पंचायती राज विभाग द्वारा आयोजित इस बैठक में वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता तथा योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विचार-विमर्श हुआ। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जिले की विकास योजनाओं का ब्यौरा देते हुए भौगोलिक चुनौतियों की जानकारी साझा की। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने कार्यों में तेजी और वित्तीय स्वीकृति को सरल बनाने के सुझाव दिए। जनप्रतिनिधियों की जिज्ञासाओं का उत्तर देते हुए अध्यक्ष एन. रविशंकर ने कहा कि ग्राम पंचायतों और नगर निकायों को बजट खर्च करने में पूर्ण स्वतंत्रता होगी। उन्होंने कहा कि विकास कार्य स्थानीय प्राथमिकताओं के अनुरूप किए जाएंगे। संवाद के दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने प्रधानों की तरह मानदेय दिए जाने की सिफारिश रखी, जिसे आयोग ने विचारार्थ राज्य सरकार को भेजने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में आयोग के सदस्य जंगपांगी, एम.सी. जोशी सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
