प्राथमिक उपचार व त्वरित बचाव कार्य की दी जानकारी

उत्तरकाशी। सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय उत्तरकाशी में बुधवार को फर्स्ट रिस्पॉन्डर ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों और एसडीआरएफ टीम ने दुर्घटनाओं में प्राथमिक उपचार, घायलों की सुरक्षा और आपदा की स्थिति में त्वरित बचाव कार्य की जानकारी दी। ट्रैफिक पुलिस के उपनिरीक्षक ने सड़क सुरक्षा और दुर्घटना के समय सतर्कता बरतने के उपायों पर जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान धराली आपदा में उत्कृष्ट सेवा देने वालों को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उपस्थित चालकों को फर्स्ट एड किट वितरित की गई। प्रशिक्षण में विद्यालयों के प्राचार्य, छात्र और विभिन्न परिवहन यूनियनों के पदाधिकारी शामिल रहे।
