जेपी चाहर ने एरियर पर भी ध्यान रखने के लिए किया इंगित

उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो / जोगेंद्र मावी,
हरिद्वार। नौ महीने के लंबे इंतजार के बाद केंद्र सरकार द्वारा 8वे वेतन आयोग के गठन की घोषणा का गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन (जीपीडब्लूओ) ने स्वागत किया है साथ ही चेतावनी भी दी है कि आयोग के विचारणीय टर्म्स ऑफ रेफरेंस में पेंशन के साथ छेड़ छाड़ बर्दाश्त नहीं होगी।
जीपीडब्लूओ के महामंत्री जेपी चाहर कहा कि विस्तृत टिप्पणी वेतन आयोग के विधिवत गठन और टर्म्स ऑफ रेफरेंस से संबंधित अधिसूचना जारी होने पर दी जाएगी। चाहर ने कहा है कि वित्त विधेयक 2025 पर सरकार को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए और “नॉन कोटरीब्यूटरी पेंशन के बिना फंड वाला खर्च” की व्यवस्था सरकार को करलेनी होगी। उन्होंने यह भी बताया कि अब वेतन आयोग की सिफारिशें वर्ष 2027 के अंत तक आने की संभावना है और इस विलम्ब तथा इस बीच के एरियर पर भी सरकार की नियत पर ध्यान रखना होगा।
जीपीडब्लूओ के महामंत्री जेपी चाहर कहा कि विस्तृत टिप्पणी वेतन आयोग के विधिवत गठन और टर्म्स ऑफ रेफरेंस से संबंधित अधिसूचना जारी होने पर दी जाएगी। चाहर ने कहा है कि वित्त विधेयक 2025 पर सरकार को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए और “नॉन कोटरीब्यूटरी पेंशन के बिना फंड वाला खर्च” की व्यवस्था सरकार को करलेनी होगी। उन्होंने यह भी बताया कि अब वेतन आयोग की सिफारिशें वर्ष 2027 के अंत तक आने की संभावना है और इस विलम्ब तथा इस बीच के एरियर पर भी सरकार की नियत पर ध्यान रखना होगा।
