गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता हो सुनिश्चित

उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो / मोहन सिंह राणा,
उत्तरकाशी। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने कहा कि गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है और जिला प्रशासन इस दिशा में निरंतर गंभीरता से कार्य कर रहा है। उन्होंने मातृत्व एवं शिशु मृत्यु दर को न्यूनतम स्तर पर लाने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी पीएचसी और सीएचसी में प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण, पोषण परामर्श और आपात चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान’ के तहत प्रत्येक माह विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा नियमित स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएं ताकि ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों की महिलाएं भी लाभान्वित हो सकें। संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने एएनएम को विशेष प्रशिक्षण देने और स्किल्ड बर्थ अटेंडेंट की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया। साथ ही खुशियों की सवारी, जननी सुरक्षा योजना जैसी सेवाओं की जानकारी घर-घर तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी पीएचसी और सीएचसी में प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण, पोषण परामर्श और आपात चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान’ के तहत प्रत्येक माह विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा नियमित स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएं ताकि ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों की महिलाएं भी लाभान्वित हो सकें। संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने एएनएम को विशेष प्रशिक्षण देने और स्किल्ड बर्थ अटेंडेंट की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया। साथ ही खुशियों की सवारी, जननी सुरक्षा योजना जैसी सेवाओं की जानकारी घर-घर तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
