मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की 2838.45 लाख रुपये से अधिक की योजनाएं
विकास गर्ग / उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो,
देहरादून। राज्य के विकास कार्यों को नई गति देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न जनपदों में आधारभूत सुविधाओं, सुरक्षा और आपदा प्रबंधन से जुड़े कार्यों के लिए 2838.45 लाख रुपये से अधिक की योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मंत्र पर चलते हुए जनकल्याण और तेज विकास के लिए संकल्पित है।
देहरादून जनपद में शहरी बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करते हुए दो महत्वपूर्ण योजनाओं को मंजूरी दी गई है। झाझरा मार्ग के लक्ष्मण चौक क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सीवर लाइनों के प्रतिस्थापन और बैराजदृमेहलगांव चौक तक पुनर्निर्माण कार्य हेतु 495.77 लाख रुपये स्वीकृत किए गए। इसी प्रकार श्रद्धा एन्क्लेव में सीवर लाइन परिवर्तन एवं प्रियदर्शनी एन्क्लेव में एसटीपी और नेटवर्क निर्माण के लिए 243.14 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई। नैनीताल जिले के गौलापार क्षेत्र में स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (हल्द्वानी स्टेडियम) की सुरक्षा हेतु बाढ़ सुरक्षा कार्य के लिए 1455.09 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके प्रथम चरण के लिए 582 लाख रुपये जारी किए गए हैं।
राज्य आपदा मोचन निधि से आपदा प्रबंधन कार्यों के लिए 37.66 करोड़ रुपये की धनराशि भी विभिन्न जनपदों को स्वीकृत की गई है। इसमें चंपावत को 20 करोड़, टिहरी गढ़वाल को 10 करोड़ और ऊधमसिंहनगर को 5 करोड़ रुपये शामिल हैं।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा संचालित राष्ट्रीय भूकंप जोखिम न्यूनीकरण कार्यक्रम के तहत व्यवहार्यता रिपोर्ट भारत सरकार को प्रेषित किए जाने की भी स्वीकृति दी गई है।

बोले मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि “हमारा संकल्प है कि उत्तराखंड के विकास की धारा गांव-गांव और हर घर तक पहुंचे। राज्य के नागरिकों की सुरक्षा, आधारभूत सुविधाओं का विस्तार और आपदा प्रबंधन को मजबूत बनाना हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकताएं हैं। सरकार त्वरित क्रियान्वयन और पारदर्शिता के साथ विकास को निरंतर आगे बढ़ा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!