बहुउद्देशीय शिविर में हुआ जनसमस्याओं का समाधान

उत्तरकाशी। विकासखंड चिन्यालीसौड़ के राजकीय इंटर कॉलेज दिचली में सोमवार को आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में जनसमस्याओं का समाधान किया गया। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने 191 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाएँ वितरित कीं। राजस्व विभाग ने आय और जाति प्रमाण पत्र जारी किए। कृषि एवं उद्यान विभाग ने किसानों को बीज और कृषि यंत्र वितरित किए। स्वयं सहायता समूहों को कुल 7.75 लाख रुपये के चेक प्रदान किए गए और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को आवास की चाबियाँ सौंपी गईं। शिविर में कुल 56 जनशिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 18 का स्थल पर ही निस्तारण किया गया। दर्जाधारी राज्यमंत्री राम सुंदर नौटियाल और जिलाधिकारी प्रशांत आर्या ने शिविर को जनता के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख रणवीर सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
