मनेरी पुलिस ने वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो / मोहन सिंह राणा,
उत्तरकाशी। कोतवाली मनेरी पुलिस ने एनई एक्ट के तहत फरार चल रहे वारंटी अभियुक्त महावीर रावत को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त पिछले 5 वर्षों से न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ था, जिस पर न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्तरकाशी ने स्थाई वारंट जारी किया था। पुलिस अभियान के दौरान शनिवार देर सायं प्रभारी निरीक्षक प्रदीप सिंह तोमर के नेतृत्व में मनेरी पुलिस टीम ने ग्राम चींवा के पास से महावीर रावत को पकड़ लिया। अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जाएगा। न्यायालय के आदेशानुसार पहले उसके घर की कुर्की की कार्रवाई भी की जा चुकी है। पुलिस टीम में उ0नि0 उमेश नेगी, हे0कानि0 जयपाल राणा, कानि0 काशि काशीष भट्ट, कानि0 दिनेश तोमर शामिल थे।
