19वां हिमवंत कवि चन्द्र कुँवर बर्त्वाल मेला धूमधाम से प्रारंभ

देहरादून। पोखरी में 19वां हिमवंत कवि चन्द्र कुँवर बर्त्वाल खादी पर्यटन किसान विकास मेला शनिवार को प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा विधिवत रूप से आरम्भ किया गया। मेले की शुरुआत ब्लॉक स्तरीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी और आकर्षक रैली से हुई, जिसमें स्थानीय जनता ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान महिला मंगल दलों और स्कूली बच्चों ने देशभक्ति, लोक संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी, जिन्हें उपस्थित जनमानस ने सराहा। चिपको आंदोलन की प्रणेता स्व. गौरा देवी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।
