जानलेवा हमला करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

पौड़ी। पौड़ी गढ़वाल में 24 अक्टूबर 2025 को महिला के सिर पर हमला करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार वादी विवेक बुटोला ने बताया कि आरोपी नीरज सिंह ने उनकी माता श्रीमती तर्जनी देवी (53 वर्ष) पर आंगनवाड़ी में कार्यरत होने के दौरान पत्थर से वार किया। कोतवाली श्रीनगर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार एवं प्रभारी निरीक्षक जयपाल सिह नेगी के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर सूचना के आधार पर नीरज सिंह को डुंगरी पंथ के निकट हनुमान मंदिर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
