जखोली में हुआ कृषि, औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेला 2025 का शुभारंभ


रूद्रप्रयाग। विकासखंड जखोली, रुद्रप्रयाग में कृषि, औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेला 2025 का मुख्य अतिथि विधायक रुद्रप्रयाग भरत चौधरी ने रिबन काटकर मेले का विधिवत उद्घाटन किया।
मेले में विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक स्टॉल लगाए गए, जिनके माध्यम से ग्रामीणों और आगंतुकों को स्वास्थ्य, मत्स्य, पशुपालन, चिकित्सा, समाज कल्याण, जिला उद्योग केंद्र, उद्यान तथा जिला सैनिक कल्याण विभाग सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। जनता ने स्टॉलों से लाभ उठाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त किया। विधायक भरत चौधरी ने कहा कि इस प्रकार के मेले स्थानीय व्यापारियों, महिला मंगल दलों, स्वयं सहायता समूहों और कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करते हैं। साथ ही कृषि यंत्रों और आधुनिक उपकरणों के उपयोग से किसानों के उत्पादन में वृद्धि होती है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत बनती है। मेले में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, कृषक, महिला समूह, विद्यार्थी और व्यापारी उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्थानीय लोक संस्कृति की झलक भी दिखाई दी। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष रितु नेगी, भाजपा जिला अध्यक्ष भारत भूषण भट्ट, उप जिलाधिकारी जखोली भगत सिंह फोनिया, खंड विकास अधिकारी जखोली सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!