जिलाधिकारी ने कंडी गांव पहुंचकर योजनाओं का जमीनी स्तर पर किया निरीक्षण

पौड़ी। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में विकासखंड पौड़ी की ग्राम पंचायत कंडी में ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत खुली बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई और वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए कार्ययोजना का एजेंडा प्रस्तुत किया गया।
जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं और सुझाव सुने। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आजीविका, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं के लिए विभाग समन्वित रूप से कार्य करें। ग्राम पंचायत में लाभार्थियों के संपर्क विवरण और पौध वितरण संबंधी सूचना बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाया जाएगा। जिलाधिकारी ने डेयरी क्लस्टर विकास और नंदा गौरा योजना के लाभार्थियों को त्वरित लाभ दिलाने के निर्देश दिए। बैठक के पश्चात जिलाधिकारी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चरधार का निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षा-कक्ष, मिड-डे मील किचन, स्टोर और खेल कक्ष का जायज़ा लिया। मिड-डे मील के मेन्यू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराने और फोर्टिफाइड मिल्क की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बच्चों द्वारा बनाए गए चित्र और निबंधों का अवलोकन कर उनसे संवाद किया। संबंधित शिक्षक को अभिलेख संधारण और लघु मरम्मत कार्यों का प्रदर्शन बोर्ड पर सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर ग्राम प्रधान, संयुक्त मजिस्ट्रेट, जिला पंचायत अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, बाल विकास विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
